हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 धोखाधड़ी से आहत होकर युवक ने लगाई थी फांसी राठ, संवाददाता। धोखाधड़ी कर रुपये निकालने से परेशान युवक ने डेढ़ माह पहले फांसी लगाई थी। आरोपियों पर कोई कार्यवाही न होने पर पिता ने ऑनलाइन शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी चंद्रभान पुत्र परशुराम ने बताया कि 19 वर्षीय पुत्र अमरीश दिल्ली में मजदूरी करता था। अमरीश के साथ दो युवक रहते थे। दोनों ने पुत्र को विश्वास में लेकर धोखे से नगद व खाता से रुपये निकलवा लिए। दोनों युवकों ने धोखे से बैंक से लोन लेकर भाग गये। पुत्र अमरीश के पास जब बैंक के फोन आये तब उसे जानकारी हुई। तब वह परेशान रहने लगा। 17 सितंबर अमरीश गांव आया लेकिन गुमसुम रहने लगा। उसने साथियों द्वारा धोखाधड़ी से लिए रुपए वापस न करने और बैंक से फोन आने की बात बताई। जिससे आहत होकर अमरीश...