फिरोजाबाद, जुलाई 6 -- थाना खैरगढ़ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गाली गलौज से क्षुब्ध हो एक युवक ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने दोनो को जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना खैरगढ़ ने चैकिंग के दौरान हमराह के साथ मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को कलूपुरा चौराहा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पते पिन्टू उर्फ प्रेम सिंह पुत्र वीरपाल सिंह तथा सतीश पुत्र जुगेन्द्रपाल सिंह निवासी नगला डहर थाना खैरगढ़ बताए हैं। अभियुक्तों ने 28 जून को विद्यालय की साफ-सफाई को लेकर युवक गौरव के साथ गाली-गलौज करने व धमकी दी थी। जिससे मानसिक रूप से तनाव में आकर गौरव कुमार ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्यवाही कर दोनों को जेल...