बरेली, मई 28 -- सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे आरपीएफ को सूचना मिली कि बिशारतगंज रेलवे स्टेशन के पास किसी युवक ने आत्महत्या की है। उसका शव ट्रैक पर पड़ा है। मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम को वहां लोगों ने बताया युवक मानसिक रोगी है। उसकी मृत्यु नहीं हुई है। युवक दो बार रेल ट्रैक पर आकर लेटा। किसी ने उसे देख लिया तो उसे ट्रैक से उठाकर भगाया। पत्थरों पर गिरने से मामूली चोट आई। परिवार वाले सूचना पर पहुंचे और उसे साथ लेकर चले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...