पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव में रविवार को दिन में पारिवारिक विवाद में आत्महत्या को उतारू 38 वर्षीय उदय यादव से रस्सी छीनने के प्रयास में गला दबा दब गया। इससे उदय यादव की गैर-इरादतन हत्या हो गई है। पांकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि रविवार की रात में पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में रस्सी से गला कस जाने से उदय यादव की मौत हो गई है। मृतक के पिता ने पांकी थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार रविवार को दिन में पति-पत्नी दोनों बाजार करने गए थे। उदय अधिक शराब पी लिया था। नशे में घर लौटने के बाद पत्नी के साथ भी विवाद करने ...