प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। किशोरी के साथ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने प्रशिक्षु सिपाही को हिरासत में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया। सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 15 वर्षीया किशोरी ने सोमवार सुबह फांसी लगा ली थी। किशोरी की मौत को लेकर उसके भाई ने गांव के ही आरोपी शिवांशु शुक्ला के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि मृतका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। शादी से इनकार करने से आहत किशोरी के आत्महत्या करने की बात भी कही गई। सांगीपुर पुलिस ने आरोपी शिवांशु शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी शिवांशु शुक्ला को मऊ थाना के सराय लखननसी थाने से हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक वहां सिपाही के पद पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। मंगलवार को परिजनों ने मृतका का गांव में ही...