बदायूं, सितम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव अकौली में पिछले दिनों एक महिला द्वारा अपने पति को आत्म हत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को गांव अकौली निवासी दुष्यंत कुमार की सूचना पर पुलिस अंशू पुत्री दीपू निवासी ग्राम सियापार थाना वीटी जनपद गोरखपुर और सोमवीर निवासी ग्राम रसूलपुर थाना जरीफनगर के विरुद्ध अपने भाई विपिन के लिए आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता अंशू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...