बदायूं, नवम्बर 22 -- अलापुर, संवाददाता। पत्नी व उसके प्रेमी के उकसाने और समाज के तानों से आहत होकर कालीचरण ने 30 अक्तूबर को आत्महत्या कर जान दे दी थी। मामले में मृतक के बेटे ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर के रहने वाले पंकज कुमार पुत्र कालीचरण ने बताया कि करीब 14 माह पहले उसकी मां मीरा देवी अपने प्रेमी जयभगवान उर्फ पप्पू पुत्र प्यारे निवासी शेखूपुर थाना सिविल लाइन के साथ घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद बीते 20 अक्तूबर को मीरा देवी वापस अलापुर आई और घर में रहने लगी। आरोप है कि घर लौटने के बाद मीरा देवी आए दिन उसके पिता कालीचरण और उसे बेवजह उल्टा-सीधा बोलकर झगड़ा करती थी। बताया कि 17 अक्टूबर को मीरा देवी अपनी बहन के गांव पतसा चल...