अमरोहा, सितम्बर 12 -- आत्मघाती कदम उठाने वाले रिटायर्ड सीओ के बेटे राहिल ने फांसी के फंदे पर लटकने से पहले दो वीडियो बनाए थे। जिसमें उसने खुद की बर्बादी से लेकर अपनी मौत के जिम्मेदारों तक का जिक्र किया है। इसके अलावा उन लोगों के नाम बताए हैं जो जमीनी कारोबार में पार्टनर थे और जिनका पैसा भी जमीनों में लगा हुआ था। करीब 14 मिनट के ये दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शहर में हड़कंप मचा है। जमीन में डेढ़ करोड़ डूबने के साथ ही ब्याज पर लिए दो लाख के बदले 80 लाख रुपये देना राहिल की मौत की असल वजह रहा। ....मैं ये वीडियो इसलिए बना रहा हूं कि कल को लोग सोचेंगे बात क्या थी, क्यूं किया, किस लिए किया, मैं वो बताना चाह रहा हूं। मैं परेशानियों में हूं ये सबको मालूम है। फिर एकाएक ही राहिल एक-दो सेकेंड के लिए खामोश हो जाता है। कहता है कि समझ नहीं आ ...