रामगढ़, जून 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी निवासी मनोज महतो ने पुत्र रोहित कुमार के आत्म हत्या के लिए पैसा ठगी किए जाने वाले को कारण बताया है। इस संबंध में मनोज महतो ने गिद्दी पुलिस से उसके पुत्र को ठगी का शिकार बनाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मनोज महतो ने पुलिस को दिए लिखित में कहा है कि 7 जून को 3.12 में उसके पुत्र रोहित के मोबाइल पर दो मोबाइल नंबर से वाट्सअप के माध्यम से व्यक्ति ने चैट के माध्यम से पैसा इंवेस्ट करने के लिए प्रेरित किया था। जिसके बाद उसके पुत्र पैसा इंवेस्ट किया था। पैसा इंवेस्ट कराने वाला व्यक्ति ने बताया कि उसके इंवेस्ट किए गए पैसा से लाभ हुआ है। पर 39 हजार 357 रुपए जीएसटी के लिए पैसा भेजना होगा। तब इंवेस्ट किए गए पैसे का लाभ मिलेगा। इसके बाद उसके पुत्र ने इंवेस्ट कराने वाले व्यक्...