अमरोहा, अक्टूबर 7 -- युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों को देहात थाना पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। नाराज परिजनों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित शिकायती पत्र में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराने की मांग की। मृतक के पिता ने मामले में पत्नी व साले समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गौरतलब है कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव मालीखेड़ा निवासी सुनील कुमार ने शनिवार रात घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक का काफी समय से पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। आत्मघाती कदम उठाने से पहले लिखे सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी मंजू के अलावा साले बच्चन सिंह व चार अन्य लोगों को ठहराया था। इन सभी पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी। स...