संवाददाता, नवम्बर 23 -- यूपी के औरैया में 18 नवंबर को अनुराधा त्रिपाठी इंटर कॉलेज के पास रहने वाले अनुराज के फांसी लगाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने के झूठे आरोप और फर्जी फंसाने की धमकियों से डरकर उसने फांसी लगाई थी। फोन करने वालों ने खुद को साइबर अफसर बताते हुए उस पर इतना मानसिक दबाव बनाया कि वह जान देने पर मजबूर हो गया। शनिवार को ब्लैकमेल करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। औरैया कोतवाली में इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान अभिषेक भारती ने बताया कि अनुराज के फांसी लगाने के बाद उनके परिजनों ने बताया था कि बेटे के पास कई दिनों से अज्ञात व्यक्तियों के फोन कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाले खुद को साइबर क्राइम ब्रांच लखनऊ का अधिकारी बताते थे और आरोप लगाते थे कि उसने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखे...