अयोध्या, जुलाई 19 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी का चालान किया है। बुधवार को दर्शननगर क्षेत्र के माधव होमस्टे के एक कमरे में महाराजगंज थाना क्षेत्र के भदौली बुजुर्ग गांव निवासी भोला गुप्ता ने जहर खा लिया था। दर्शननगर मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया गया था। प्रकरण में विनायक हो स्टे के संचालक की ओर से उधार लिए गए चार लाख रूपये वापस न किये जाने के कारण भोला के मानसिक तनाव में होने की बात सामने आई थी और उसकी जेब में मिले सुसाइड नोट में इसका जिक्र किया गया था। मृतक के भाई बड़े लाल कसौधन ने विनायक होम स्टे के संचालक शिव कुमार मौर्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही उसको हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी थी। शुक्रवार को सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि...