बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। दहेज प्रताड़ना से पीड़ित पत्नी के द्वारा मायके में आत्महत्या कर लेने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक सुभाष मौर्य ने बताया कि जरिए मुखबिर की सूचना पर सुनील वर्मा पुत्र राम अजोर निवासी चकसड़ थाना परशुरामपुर जो कि हसीनाबाद चौकी क्षेत्र के उस्मान की दूकान के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने की फिराक में था जिसे चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र कुमार ने हमराहियों के सहयोग से सुबह नौ बजे धर दबोचा। मायके में ही विवाहिता ने चार अगस्त को घर से कुछ दूरी पर साड़ी के फंदे से लटक कर जान गवां दी थी। गोपालपुर निवासी निर्मल वर्मा ने अपनी पुत्री प्रतिभा वर्मा की शादी परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चकसड़ गांव में सुनील वर्मा पुत्र राम अजोर से 2023 में की थी। दान-दहेज के लिए ससुराल में ...