मथुरा, अप्रैल 17 -- महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले की जमानत याचिका को जिला जज आशीष गर्ग की अदालत ने खारिज कर दिया। वहीं बरसाना थाना क्षेत्र में हुई दहेज हत्या के आरोपी ममिया ससुर की जमानत याचिका को भी जिला जज ने खारिज कर दिया। शासन की ओर से दोनों जमानत याचिकाओं का विरोध जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर द्वारा किया गया। तुलसीवन के पास राजपुर खादर वृंदावन निवासी धीरज की पत्नी सपना के साथ भारत ने बदसलूकी करते हुए उसे ब्लेकमेल करने की धमकी दी थी। सार्वजनिक तौर की पर की गई बेइज्जती को सपना बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने 7 फरवरी 2025 को आत्महत्या कर ली। धीरज ने भारत के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट वृंदावन कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी भारत को गिरफ्तार कर 13 फरवरी 2025 को न्यायालय के आदेश पर जे...