देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। अश्लील फोटो वायरल होने से आहत एक युवती ने सलेमपुर उपनगर के एक मोहल्ले में आत्म हत्या कर ली। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। उधर सपा ने रविवार तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिसके बाद पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है। लार थाना क्षेत्र के ग्राम दोगारी रजमल का रहने वाला दीपक तिवारी सलेमपुर उपनगर के एक मोहल्ले में किराये की मकान में रहता है। उसने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में युवती का अश्लील फोटो वायरल कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने 28 अगस्त को आत्म हत्या कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दीपक तिवारी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओज...