मिर्जापुर, मई 18 -- मिर्जापुर। विंध्याचल पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में अभियुक्ता को रविवार गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज जिले के चकगरीबदास नैनी निवासी गोपालदास गुप्ता ने 12 मई को नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पुत्र को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र के चिताव निवासी साधना देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...