शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सदर बाजार थाना पुलिस को दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े मामले में गुरुवार दोपहर आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला 11 जून 2025 को वादिनी मुन्नी देवी द्वारा दर्ज कराया गया था। मुन्नी ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी पूनम को कम दहेज लाने के कारण उसके पति मोनू, ससुराल पक्ष के रामनाथ, कलावती, मोनी और प्रवीन द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था। प्रताड़ना से तंग आकर पूनम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार अभियुक्तों की तलाश में लगी हुई थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर मोनू को छोटा कुतवा की ओर जाने वाले ककरा रोड से करीब 13:21 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसकी पत्नी को उस पर शक रहता था, क्योंकि उसकी स...