सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर कोतवाली मंडी क्षेत्र की पीरवाली गली निवासी अमन द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया। परिजनों ने पत्नी और ससुरालियों पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। पीरवाली निवासी अमन पुत्र मोबीन ने पिछले दिनों घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार को परिजनों ने मामले में एसएसपी से मुलाकात की है। मृतक के भाई सुहैल ने बताया कि अमन की शादी पिछले वर्ष मोहल्ला छिपियान निवासी युवती से हुई थी। कुछ समय पूर्व भाई की पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई थी। आरोप है कि पत्नी और ससुरालिए अमन पर तलाक व दस लाख रुपये देने का दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं झूठे मामले फंसाने की भी धमकी दे रहे थे। इससे अमन तनाव में आ गया था और उत्पीड़न से परेशान होकर उसने आत्महत्या क...