गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि युवक ने आरोपी की बहन को शादी के लिए प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद आरोपी ने मृतक पर इतना दबाव बनाया कि उसने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार एक जुलाई 2025 को पुलिस को एक मकान मालिक ने लिखित शिकायत दी कि उसके किराए के कमरे में रहने वाले 33 वर्षीय अविनाशपुरी निवासी कुरुक्षेत्र ने 28 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मकान मालिक ने बताया कि उसे जानकारी मिली है कि अविनाशपुरी और सोहन नाम के व्यक्ति के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते अविनाशपुरी ने दबाव में आकर यह कदम उठाया। शिकायत के आधार पर बादशाहपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फाजिलपुर में घटनास्थल पर पहुंची। ...