अमरोहा, अगस्त 3 -- सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव देहरा मिलक निवासी 25 वर्षीया रूचि पुत्री दुष्यंत सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी अरुण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली भागने की फिराक में था। देर शाम उसे पुलिस ने रास्ते से गिरफ्तार किया जबकि उसका भाई अभी फरार है। रूचि का शव शुक्रवार सुबह उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। हाथ व कागज पर लिखे सुसाइड नोट में रूचि ने अपनी मौत के लिए गांव के अरुण पुत्र हरपाल को जिम्मेदार ठहराया था। रूचि ने कहा था कि गांव का अरुण करीब छह माह से उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वह उससे 52 हजार रुपये ऐंठ चुका है। केवल इतना ही नहीं वह शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुण व उसके भाई सुशील के खिलाफ संबंधित धाराओं में...