अररिया, सितम्बर 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि मजदिया गांव में अभिषेक कुमार की फंदे से मौत मामले में पत्नी रूचि कुमारी ने अपने पति को आत्महत्या के लिए सास, ससुर और ननद को जिम्मेदार ठहराते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि पारिवारिक विवाद के कारण उसके पति को लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी, जिससे तंग आकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया। गांव में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिता की कड़ाई और प्रताड़ना से तंग आकर अभिषेक ने आत्मघाती कदम उठाया। पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता विजय जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ...