रामपुर, मई 11 -- विवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ससुरालियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरेली जनपद के एयरफोर्स गेट नैनीताल रोड इज्जतनगर बरेली निवासी बलदेव सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। उसने आरोप लगाया कि दामाद हरमीत सिंह एवं अन्य ससुराल वाले पुत्री मनप्रीत कौर को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे तंग आकर पुत्री बीती 18 अप्रैल की रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि हरमीत सिंह, बलजिंदर कौर उर्फ रानी, हरजिंदर सिंह निवासी मोहल्ला आनंदनगर एवं एक अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...