हाथरस, मई 17 -- फॉलोअप:- आत्महत्या के लिए उकसाने वाले प्रेमी की पुलिस को तलाश - कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पति द्वारा देखे जाने का मामला - मृतका की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए प्रेमी पर लगाया है उसकी बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप - मुकदमा दर्ज कर अब पुलिस आरोपी की तलाश में दे रही दबिश हाथरस। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव में महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद प्रेमी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद उसकी पिटाई की, इस बात से क्षुब्ध होकर महिला ने जहर खा लिया और फिर उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतका की बहन ने उ...