बहराइच, नवम्बर 25 -- नवाबगंज, संवाददाता। पति-पत्नी के उकसाने पर दूसरी पत्नी ने बीते सात नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दंपति को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अवधूत गांव निवासी अली हुसैन उर्फ छोटकऊ ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी अवधूम गांव के मजरा रामनगर सेमरा निवासिनी नजमुननिशा है। दूसरी पत्नी इसी गांव की शबीना पुत्री जाहिद थी। दूसरी पत्नी के पिता जाहिद का आरोप है कि अलीहुसैन व नजमुननिशा ने उसकी पुत्री को आत्महत्या के उकसाया। इस पर उसने सात नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस पर उन्होंने नवाबगंज थाने में दोनों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि मंगलव...