देवरिया, सितम्बर 8 -- सलेमपुर/महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। 10 दिन पहले एक मोहल्ले में आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से आहत युवती के फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लेने के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई हैं। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर लेने का दावा कर रहे हैं। सलेमपुर उपनगर के एक मोहल्ले की रहने वाली अनुसूचित जनजाति की एक युवती को लार थाना क्षेत्र के दोगारी रजमल का रहने वाला दीपक तिवारी अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। साथ ही उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा। इस बीच उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे आहत युवती ने 28 अगस्त को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवती की मां की तहरी...