जौनपुर, दिसम्बर 3 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। एतमादपुर गांव में कुएं में कूदकर जान देने वाली महिला की मौत के मामले में मुख्य आरोपी पति सतीश यादव एक सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि 25 नवंबर की सुबह गांव के कुएं में गीता यादव का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। घटना की रात से ही पति सतीश यादव फरार हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि होने के बाद मृतका के बेटे अंशू यादव ने पिता सतीश यादव, प्रेमिका इन्द्रकला पासवान और एक अन्य युवक चन्द्रशेखर उर्फ भोला यादव के खिलाफ अपनी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते ह...