मेरठ, दिसम्बर 16 -- मवाना। थाना क्षेत्र में विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप है, जिससे परेशान होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस के अनुसार इसरार अहमद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम नानपुर, थाना गढ़मुक्तेश्वर की तहरीर पर थाना मवाना में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि अटौरा निवासी कादिर पुत्र इमरान सहित उसके परिजनों द्वारा शाहना का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। इससे तंग आकर शाहना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ततीना मोड़ से आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...