गाजीपुर, मई 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर कोतवाली के अंधऊ हवाई पट्टी के पास शुक्रवार की रात पेड़ से लटकर आत्महत्या करने के मामले में सीतापुर के अध्यापक की पत्नी और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अध्यापक ने अपनी पत्नी और सास पर आए दिन पैसे की मांग करने का आरोप लगाया था। पत्नी दहेज उत्पीड़न का भी मुकदमा दर्ज कराई थी। इससे वह परेशान हो गया था। आत्महत्या के पहले शिक्षक ने वीडीयो और सोसाइड नोट में पूरे मामले को दर्शाया था। अंधऊ हवाई पट्टी के पास शुक्रवार की रात सीतापुर जिले के सरकन थाना क्षेत्र के डीहपुरवा निवासी 32 वर्षीय कोविंद कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद प्राथमिक विद्यालय लखनियापुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। उसकी शादी शहर कोतवाली गाजीपुर के काशीराम कॉलोनी आदर्श बाजार में 18 जनवरी 2023 को लक्ष्मी कुशवाहा पुत्री रामअवध के साथ ह...