लखनऊ, अप्रैल 26 -- मड़ियांव पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल शर्मा (32) का शव 20 अप्रैल को मड़ियांव के पीपा वाले पुल के पास नाले में मिला था। पिता ने बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक दुर्गापुरी कॉलोनी निवासी पलक शर्मा व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फैजुल्लागंज निवासी परचून की दुकान पर काम करने वाने अनिल शर्मा का शव 20 अप्रैल को नाले में मिला था। पिता गुड्डू ने अनिल की पत्नी पलक शर्मा व उसके नाबालिग प्रेमी के खिलाफ हत्या कर शव नाले में फेंके जाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि अनिल पत्नी प्रेमा द्वारा प्रेमी से फोन पर बात किए जाने को लेकर परेशान था। इस कारण अनिल ने आत्म...