बस्ती, अगस्त 21 -- बस्ती। विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के गोपालपुर निवासी निर्मल वर्मा ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी प्रतिभा की शादी फरवरी 2023 में सुनील वर्मा निवासी चकसड़ थाना परशुरामपुर संग हुई थी। ससुराल में पति सुनील कम दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था। इसमें ससुर रामअजोर और सास भी संलिप्त रहती थीं। आरोप है कि सुनील बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाता था। चार अगस्त को प्रतिभा वर्मा ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुभाष मौर्य ने बताया है कि उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...