बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के बेरता गांव में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गोंडा नवाबगंज थानाक्षेत्र के भोपतपुर (रामजन) निवासी अनिल कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बहन कौशिल्या (22) के पति राजकुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद मिलने वाला पूरा पैसा विपक्षियों ने उनकी बहन से ले लिया और प्रताड़ित करने लगे। इससे तंग आकर बहन ने गत 18 सितंबर को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर देवर अनूप, ननद विनीता, अनीता, सास सूगना देवी समेत पांच निवासी बेरता देवरानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसा हड़पने व महिला उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अनूप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि गोंडा जि...