अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या संवाददाता। अपर जिला जज प्रथम सुरेंद्र मोहन सहाय की अदालत ने मंगलवार को विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी उसके पति सत्य प्रकाश, सास विमला देवी व ससुर स्वरूप चंद्र की जमानत अर्जी खारिज कर दी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ज्ञानेश चंद्र पांडेय व रोहित पांडेय ने बताया कि महराजगंज थाने के दामोदरपुर निवासी सत्य प्रकाश साहू के साथ ब्याही ज्योति का शव उसके ससुराल में 22 अक्टूबर को फंदे से लटका मिला था। 2025 की रात उनके दामाद ने टेलीफोन से सूचना दी की ज्योति ने फांसी लगा लिया है। जब वह अपनी पुत्री की ससुराल पहुंची तो उसकी पुत्री दुपट्टे के फंदे से पंखे से लटक रही थी। ज्योति की शादी 19 नवंबर 2023 को हुई थी। प्रकरण में पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के जीवपुर निवासी मृतका की मां प्रभावती ने अगले दिन महाराजगंज...