बदायूं, अगस्त 17 -- क्षेत्र के गांव अकौली में बीती 11 अगस्त की रात एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद शनिवार को मृतक के बड़े भाई ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मृतिका की पत्नी समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव अकौली निवासी दुष्यन्त पुत्र रिसीपाल कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने अपने छोटे भाई विपिन की शादी अब से लगभग आठ माह पूर्व अंशु पुत्री डीपू निवासी ग्राम सियापार थाना वीटी जनपद गोरखपुर से एक लाख 50 हजार रुपये देकर की थी। एक माह पूर्व अंशु के पिता अपनी पुत्री को राजी खुशी अपने घर लिवाकर ले गये थे तथा आठ अगस्त उनका भाई रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी ससुराल सियापार गया तथा 10 अगस्त वापस घर आया। वहां पर हुई कहासुनी की पूरी बात बताई और भाई ने यह भी बताया था कि ...