मुरादाबाद, अगस्त 7 -- क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर में विवाहिता को शादी के बाद प्रत्याड़ित करने के मामले में दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया। जिला रामपुर के थाना शाहबाद के गांव भीतरगांव के रहने वाले यासीन पुत्र तस्लीम ने 12 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी बहन रुखसार की शादी 8 साल पूर्व रुस्तमनगर सहसपुर के रहने वाले तस्लीम पुत्र नजाकत के साथ हुई थी। शादी के बाद रुखसार के तीन बच्चे हुए, जिसमें एक बेटा व दो बेटी हैं। आरोप लगाया कि रुखसार का देवर सलीम उसकी बहन पर गलत निगाह रखता था ननद यासमीन के अलावा देवर सलीम भी उसकी बहन के साथ मारपीट किया करते थे। प्रताड़ना को तंग आकर उसकी बहन फांसी के फंदे पर लटक गई। इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तहरीर दी गई। तहरीर के बाद पुलि...