सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- गोसाईगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर पुलिस ने मंगलवार को युवती की आत्महत्या के मामले फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र बेलगरा निवासी दिव्यराज सिंह उर्फ शुभम सिंह का पड़ोस की लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था। आरोप है कि जब दिव्यराज ने शादी करने से मना कर दिया तो अवसाद में आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। बीते अप्रैल माह में मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उपनिरीक्षक अविनाश चंद्र, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, रामराज और कांस्टेबल विकास यादव की टीम ने आरोपी दिव्यराज सिंह उर्फ शुभम सिंह को पीढ़ी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल सत्य...