बागपत, सितम्बर 29 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने कंडेरा के युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इसमें सन्नी के पिता ने कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कंडेरा गांव निवासी वेदपाल ने गत 23 जुलाई को दोघट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वेदपाल ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा सन्नी कंडेरा गांव से बाइक लेकर हरिद्वार जा रहा था। गढ़ी कांगरान अड्डे पर कुछ लोग मारपीट कर सन्नी को उठाकर अपने गांव में ले गए और वहां पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद सन्नी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसमें पुलिस ने अय्यूब, अंकिता, बेबी, सुशील समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की। जांच में सन्नी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। डीजीसी राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि आरोपी अय्यूब...