बस्ती, मई 13 -- बस्ती। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के मुसहा बरहपेड़ा गांव में युवक की आत्महत्या की घटना में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। मृतक आशीष श्रीवास्तव के भाई के तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में एक निमंत्रण में जाने पर आरोपितों ने उसे काफी अपमानित किया था, धमकी भी दी थी। इससे आहत उसने अपनी जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया है कि तहरीर के आधार पर आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसी थानाक्षेत्र के मुसहा बरहपेड़ा निवासी आशीष श्रीवास्तव (35) पुत्र रघुशंकर लाल का शव गत 26 अप्रैल की भोर में गांव के आम के बाग में नायलॉन के रस्सी के सहारे लटकता मिला था। उसके भाई विनीत श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया है कि गत 24 अप्रैल ...