हरदोई, फरवरी 25 -- हरदोई, संवाददाता। शहर के मोहल्ला कौशलपुरी में चार फरवरी को तू हमें अपना कभी मुंह मत दिखाना, तू मर क्यों नहीं जाती आदि ताने देकर प्रताड़ित करने से क्षुब्ध होकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में मृतक के भाई ने ससुरालीजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कन्नौज जनपद की थाना छिबरामऊ क्षेत्र के भैनपुरा निवासी संदीप दीक्षित ने बताया कि अपनी बड़ी बहन प्रियंका की शादी 7 दिसंबर 2015 को हरदोई जनपद के कस्बा के मोहल्ला कौशलपुरी निवासी आलोक अग्निहोत्री के साथ की थी। विवाह में समस्त घरेलू सामान व आभूषण उपहार स्वरूप में दिया था। दो वर्ष पहले पिता की मृत्यु हो चुकी थी। आरोप है कि उसकी बहन प्रियंका का पति आलोक, देवर विवेक, सास मालती देवी व देवरानी किरन समेत पांच लोगों ने उसे प्रताड़ित किया। यह जानकार...