संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बखिरा पुलिस ने पत्नी के फंदे से लटककर सुसाइड करने के मामले में शनिवार को उसके पति और देवर के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया। मृतका चार बच्चों की मां थी। यह मुकदमा मृतका की मां कान्ती देवी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां कान्ती देवी पत्नी झीनक निवासी मोहल्ला अव्वल, केवटलिया थाना मेंहदावल ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी सोनू पुत्र राजकुमार, निवासी मोहल्ला मेड़रापार थाना बखिरा से की थी। शादी के बाद प्रारंभ में सब कुछ ठीक रहा लेकिन, पिछले 5-6 वर्षों से सोनू के स्वभाव में परिवर्तन आ गया था। वह आए दिन विवाद उससे करता था और पत्नी को मारता-पीटता और कह...