गिरडीह, जून 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। किशोरी की आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में फरार चल रहे ग्राम पंचायत हरिला के अविनाश कुमार वर्मा ने बेंगाबाद पुलिस के दबिश में आकर गिरिडीह कोर्ट में सोमवार को सरेंडर कर दिया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 21/2024 से जुड़ा हुआ है। आरोपी और मृतका दोनों हरिला गांव के रहनेवाले हैं। दोनों हजारीबाग में अलग अलग जगह पर किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। आरोप हे कि इस बीच अविनश उक्त छात्रा को काफी परेशान करता था। युवक की हरकत से परेशान होकर किशोरी छात्रा ने हजारीबाग में पढ़ाई छोड़ दी और घर वापस आ गई थी। किशोरी घर पर रहकर पढ़ाई करने लगी। इस बीच वह भी हजारीबाग से गांव लौट आया। इस बीच घटना की शाम वह घर के बगल शौच के लिए निकली थी। इसी बीच फिराक में लगे अविनाश ने उसे दबोच लिया और जबर्दस्ती करने की ...