बदायूं, सितम्बर 24 -- पति-पत्नी के घरेलू झगड़े के बाद साले और साढ़ू की पिटाई आहत युवक के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने सीधे हाथ पर साले व साढू का नाम लिखकर फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार के रहने वाले आशीष 25 वर्ष पुत्र होती लाल ने सोमवार को साले अनेक पाल और साढ़ू टिंकू द्वारा पारिवारिक विवाद में मारपीट करने के बाद जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद आशीष के पिता होती लाल ने आशीष की पत्नी ज्योति, साले अनेक पाल और साढ़ू टिंकू व उसके पिता भोजराज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कद जांच शुरू कर दी है। होती लाल ने बताया कि उनके बेटे की शादी पांच साल पहले ज्योति पुत्री बालक राम...