सहारनपुर, नवम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव खानपुरा में करीब एक सप्ताह पहले एक व्यक्ति द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर पर चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता पत्नी इकरा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका ससुर, सास और दो देवर उसके पति परवेज के साथ संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा करते रहते थे जिस कारण उसका पति तनाव में रहता था। उसने बताया कि 16 नवंबर को वह अपनी रिश्तेदारी में गई थी और करीब 12 बजे उसके ससुराल वालों ने उसके पति के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी और उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया, जिसके चलते उसके पति परवेज ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। उसने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने आत्महत्या छुपा कर उसके पति के सामान्य निधन होने की जानकारी दी। ...