बदायूं, फरवरी 7 -- जिले के बिल्सी थाना के गांव रिसौली पट्टी मोहन के रहने वाले रमांकात का ईंट भट्ठे पर शव मिलने का पुलिस ने खुलासा करते हुए रमाकांत की पत्नी ओमवती व बेटे विनेश और पड़ोस के ही वीरपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि रमाकांत ने पारिवारिक कलह के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद रमाकांत की पत्नी ओमवती व बेटा विनेश डर गया है कि कहीं मामले में वह फंस न जायें इस डर से रमकांत के शव को ओमवती ने अपने बेटे विनेश व पड़ोस के ही रहने वाले वीरपाल के साथ फांसी के फंदे से उताकर 13 जनवरी की रात को बैलगाड़ी में रखकर गांव के बाहर बने ईंट भट्ठे पर फेंक कर चले आए। 14 जनवरी की सुबह शव जब लोगों ने भट्ठे पर शव पड़ा देखा तो मौके पर ओमवती व उसका बेटा पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...