महाराजगंज, मई 17 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के आत्महत्या करने के पोस्ट से शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही सिद्धार्थनगर और महराजगंज पुलिस की मीडिया सेल ने तुरंत लोटन व कोल्हुई थाने को सूचना दिया। थोड़ी ही देर में दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक व उसके परिजनों को समझाया। इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर अपने आत्महत्या के पोस्ट को डिलीट किया। कोल्हुई क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। सोशल मीडिया पर युवक के इस पोस्ट का महराजगंज व सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस मीडिया सेल ने पोस्ट का संज्ञान लेकर सोशल मीडिया एकाउंट से युवक का लोकेशन ट्रेस कर लोटन व कोल्हुई पुलिस को दिया। कुछ ही देर में दोनों थानों की पुलिस मौके ...