मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेटे एक युवक को थाना सिविल लाइन पुलिस ने बचा लिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को थाने पर बुलाया और समझाकर उनके साथ भेज दिया। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम संधावली अंडरपास के पास चैकिंग की कर रही थी। तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि संधावली गांव के जंगल से होकर गुजर रही रेलवे लाइन पर एक युवक काफी देर से लेटा हुआ है। उसने कुछ दूरी पर अपनी साइकिल खड़ी रखी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर को पकड़ लिया और उसे रेलवे टे्रक से हटा दिया। युवक ने अपना नाम आरिफ निवासी जामियानगर थाना खालापार बताया है। उसने पुलिस को बताया कि उस पर 25 हजार का कर्ज हो रहा है। कर्जदार पिछले काफी समय से उसे मानसिक रुप से परेशान कर रहे है। अभी कर्ज उतारने के लिए उस पर पैसे नहीं है।...