रांची, सितम्बर 11 -- रांची। रांची वीमेंस कॉलेज में काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व मनोविज्ञान विभाग द्वारा आत्महत्या रोकथाम पर जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। डॉ पुष्पा सिंह, डॉ अमिता रूंडा, रोहिता विकास व डॉ राजबाला कुमारी ने इस विषय पर व्याख्यान दिए। बताया कि आत्महत्या की रोकथाम सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण बनाने से प्रारंभ होती है। शिक्षकों और अभिभावकों को विद्यार्थियों में एकाकीपन, उदासी या व्यवहार में अचानक बदलाव जैसे चेतावनी संकेतों को पहचानना चाहिए। इसके अलावा कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को छात्राओं ने कॉलेज के आसपास की बस्तियों में महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता पर अवगत कराया। घर-घर जाकर महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की आवश्यकता तथा सैनिटरी पैड का वितरण कर फायदे बताए।

ह...