धनबाद, जनवरी 12 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के कांको-जमुआटांड़ पुल के समीप शनिवार को खमारगोड़ा मार्ग किनारे एक युवक गले में रस्सी डाले, ठंड से कांपते हुए आत्महत्या की बात करता नजर आया। युवक बार-बार "आज मुझे मरना है" कह रहा था, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान गश्त पर निकली कतरास पुलिस की नजर युवक पर पड़ी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल युवक को काबू में लिया और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया। हालांकि एंबुलेंस के घटनास्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया, जिससे मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। युवक की हालत देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर वहां जुट गए। लोगों ने उसकी पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पूछताछ के दौरान युवक खुद को चासनाला क्षेत्र का निवासी बता रहा था।

हि...