संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते 08 महीने के भीतर जिले के 09 युवक-युवतियों और किशोरियों के लिए सोशल मीडिया संजीवनी साबित हुई है। ऐसा हम नहीं कह रहे है, बल्कि सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई बयां कर रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, अभद्र टिप्पणी करने, आपत्तिजनक पोस्ट करने जैसी तमाम तरह की बातें होती रहती हैं। इसमें नियम विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई भी करती है। वहीं दूसरी तरफ प्रेम-प्रसंग में, रील वीडियो बनाने के चक्कर में युवा और युवतियों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद के जरिए आत्मघाती कदम उठाने की सूचनाएं पोस्ट किए जाने की प्रवृत्ति पनप रही है। हालांकि मेटा के जरिए प्राप्त सूचना पर जनपद की पुलिस सक्रियता बरत रही ...