गंगापार, नवम्बर 15 -- गिरगोंठा/कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। बी पैक्स समिति साजी के पूर्व सचिव बालेन्द्र प्रताप सिंह के स्थान पर बी पैक्स बड़ोखर के सचिव को चार्ज लेने का आदेश सहायक आयुक्त एव सहायक निबंधक कोऑपरेटिव ने पिछले महीने ही दिया था लेकिन आरोप है कि वह चार्ज न देकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। इसकी जानकारी कोरांव पुलिस को भी दी गई है। बी पैक्स साजी के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस मे शिकायत करते हुए कहा है कि पूर्व सचिव बालेन्द्र प्रताप सिंह समिति के सभी कागजात लेकर फरार हैं। जिसके कारण सभी कार्य अवरुद्ध हैं। पिछले 11 सितम्बर को उनके स्थान पर बड़ोखर के सचिव को अतिरिक्त चार्ज लेने का आदेश हुआ लेकिन आज तक उन्हे चार्ज नही मिला। अध्यक्ष के अनुसार जब सचिव से बात की जाती है तो वह आत्महत्या करने की बात क...