नई दिल्ली, मई 28 -- ब्रिटेन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक अनुभवी स्काई डाइवर की 10 हजार फीट से गिरने के बाद मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना नहीं, बल्कि आत्महत्या है। कहा जा रहा है कि महिला हाल ही में हुए ब्रेकअप से दुखीं थीं, जिसके बाद उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 32 साल की जेड डेमेरेल की आसमान से छलांग लगाने के बाद जमीन पर लैंड होते ही मौत हो गई। उन्होंने शॉटन कॉलेरी के रेफर्ड फार्म में अंतिम सांस ली। पुलिस और उनके दोस्तों का मानना है कि जेड ने जानबूझकर पैराशूट नहीं खोलने का फैसला किया था। घटना के एक रात पहले ही उनका प्रेमी बेन गुडफैलो के साथ ब्रेकअप हुआ था। खास बात है कि जेड अनुभवी स्काई डाइवर थीं और 400 से ज्यादा बार छलांग लगा चुकी है...